MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर के टीपीसी भवन में जयनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में सभी ग्राम कचहरी पंचायत के सरपंच,उपसरपंच,वार्ड पंच,न्यायमित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमे कई बिंदुओ पर चर्चा विमर्श किया गया। साथ ही विधि सम्मत एवं विकास कार्य हेतू कई निर्देश दिया गया।
इस दौरान बीडीओ राजीव रंजन के द्वारा बताया गया कि सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार ओर शुक्रवार को ग्राम कचहरी की बैठक अनिवार्य रूप से करना है, साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरी में जो भी वाद का आवेदन आता है, तो उसे ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। ग्राम कचहरी में सभी कर्मी उपस्थित होकर कार्य को ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। ग्राम कचहरी की बैठक में सभी वार्ड पंचों को उपस्थित होना अनिवार्य है।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थें।