MADHUBANI / ELECTION NEWS :
मधुबनी : निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी द्वारा दिनांक 11/4/25 को नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 के निमित्त नगर निगम मधुबनी के वार्ड संख्या-34 के मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन आयोग द्वारा निर्धारित विनीर्दिष्ट स्थलों पर कर दिया गया है।
प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची पोस्ट ऑफिस भौआरा, नगर थाना, अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय, नगर आयुक्त के कार्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका के कार्यालय में आम जनों के अबलोकनार्थ उपलब्ध है।
विदित हो कि दिनांक 11/4/25 से 24/4/25 तक नगर निगम वार्ड 34 के प्ररूप प्रकाशित मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने तथा संशोधन करने से सम्बन्धित आवेदन प्रपत्र 2/2A/3 में प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका-सह-रिवाइजिंग अथॉरिटी वार्ड संख्या-34 तथा निबंधन पदाधिकारी के समक्ष ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आवेदन दे सकते हैं।
दिनांक 24/4/25 तक प्राप्त सभी आवेदनों का विधिवत जांच करते हुए दिनांक 30/4/25 तक गुणवतापूर्ण निष्पादन किया जायेगा, तत्पश्चात दिनांक 9/5/25 को नगर निगम वार्ड संख्या-34 के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
दिनांक 11/4/25 को वार्ड संख्या-34 के प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 2058 मतदाता हैं, जिसमे 1042 पुरुष तथा 1016 महिला मतदाता हैं।