MADHUBANI / BISFI / EDUCATION NEWS:
मधुबनी/बिस्फी : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय भरन टोल के प्रधानाध्यापक के द्वारा 1 टू 8 वर्ग के नामांकन और 8वीं वर्ग के टीसी में मनमानी तरीके से पैसा उगाही का वीडियो वायरल एवं समाचार प्रकाशित की थी, जिस वीडियो में प्रधानाध्यापक के द्वारा स्पष्ट रूप से खुलेआम स्टूडेंट्स से पैसा ले रहे थे। जिसको पत्रकार के द्वारा प्रमुखता से खबर चलाई गई और पदाधिकारियों को संज्ञान में दिया गया।
वहीं, स्थानीय पत्रकार के द्वारा विद्यालय पहुंच कर नामांकन करवाने आए छात्रों के अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के द्वारा पैसा लेने की बात बताया। वहीं जब प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गई, तो उनके द्वारा इस बात को खारिज करने लगे, जिसके बाद पत्रकार से जब तीखी सवाल जवाब हुआ, तो प्रधानाध्यापक पैसे लेने की बात को स्वीकार किया, और वहीं मौके पर उपस्थित छात्रों को पैसा वापस करना पड़ा।
इस बाबत में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक रहमत अली के वेतन पर रोक लगा दिया एवं विभाग के द्वारा जवाब मांगा गया है।