MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भोजपंडौल पंचायत के सलेमपुर गांव स्थित अमर शहीद कामरेड जगदीश यादव की 51वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को किया गया। सभा की अध्यक्षता कामरेड पंचू यादव ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजीत नाथ यादव एवं उदगार यादव ने किया।
अमर शहीद जगदीश यादव स्मारक भवन के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अमर शहीद जगदीश यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर अमर शहीद जगदीश यादव अमर रहे के नारे लगाए गए।
इस मौके पर वर्तमान दौड़ में शहीद जगदीश यादव के विचारों की प्रासंगिकता एवं शिक्षा और संविधान पर विशेष चर्चा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड जगदीश यादव अपने उत्तम विचारों और नीतियों के कारण सदा अमर रहेंगे, साथ ही किए गए त्याग और दिए गए बलिदान हमेशा सामाजिक मूल्यों के लिए आदर्श बनकर हमेशा समाज के वंचितों शोषितों पीड़ितों की सेवा के बीच रहेगा। ऐसे समय में जब संविधान को दरकिनार कर देश चलाने की कोशिश करने वाले के खिलाफ मजबूत हौसलों से अनवरत संघर्ष करने के लिए प्रेरणादाईं ऊर्जा बनकर आम लोगो को मार्ग प्रस्तत करती रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष राम अशीष यादव, माकपा जिला मंत्री मनोज यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद, विजय यादव, जय जय राम यादव, श्याम लाल यादव, टेकनाथ यादव, मो. असलम, उदगार यादव, सुघीर यादव, नरेश यादव, सुरज यादव, दिलिप साफी सहित कई लोग उपस्थित रहे।