MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के सुक्की गांव में कमला स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब सुक्की के तत्वावधान में आयोजित प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को खजौली सुक्की व जयनगर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सुक्की खजौली ने जयनगर टीम को दो-एक से पराजित कर फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया। मुकाबले का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश प्रसाद सिंह के द्वारा किक मारकर किया गया। खेल के प्रारंभ से ही दोनों ही टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी। मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सुक्की के खिलाड़ी मुरारी कुमार को बेस्ट 22 तथा जयनगर के आदित्य कुमार को बेस्ट 11 का खिताब दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सुक्की के मलिंगा को प्रदान किया गया। विजेता टीम खजौली सुक्की को विजेता कप एवं 11 हजार रुपये नकद इनाम समाजसेवी दिनेस प्रसाद सिंह, शिक्षाविद मनोज वर्मा, मुखिया अशोक कुमार सिंह के हाथों प्रदान किया गया।
वहीं उप विजेता टीम जयनगर को 6100 रुपये नकद सहित उप विजेता कप पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह, सरपंच अरुण सिंह, मनोज शर्मा, संतोष शर्मा के हाथों प्रदान किया गया। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका संजय मंडल, शंभूनाथ गोईत एवं गणेश गुप्ता ने निभाई।
इस मौके पर गोबिंद कुमार, सुक्की पैक्स अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामबाबू सिंह, राम अवतार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, ललन कुमार सिंह, चंद्र विजय गोइत, अमरेश कुमार सिंह, महानंद झा, बिलटू प्रसाद सिंह, राम नारायण सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, सत्य नारायण सिंह, राम जीवन सिंह आदि उपस्थित थे।