MADHUBANI / LAUKAHI NEWS :
मधुबनी/लौकही : मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड में प्रशिक्षण भवन हॉल,लौकही में जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओं के बैठक का आयोजन हुआ।
आगामी 24अप्रैल जिले को झंझारपुर प्रखंड के भैरवास्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार का आगमन हो रहा है।
इसी कार्यक्रम की तैयारी हेतु जदयू जिलाध्यक्ष श्री नारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी एवं जिला संगठन प्रभारी,विधानसभा प्रभारी और लौकहा विधानसभा के जदयू के कार्यकर्ताओं के सभी ने पदाधिकारियों भाग लिया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद कर पार्टी के सभी नेताओं को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने की अपील की गई है। साथ मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की अपील की जाएगी, ताकि युवा कार्यकर्ताओं को भी प्रेरणा मिल सके, जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी, साथ ही संगठन को मजबूती मिलेगी और प्रदेश की राजनीति में भी काफी सुधार होगा, जो कि संगठन के हित मे होगा।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड के नारायण भंडारी, बिहार सरकार पूर्व मंत्री लछमेश्वर राय, जिला प्रभारी राम प्रवेश पासवान, पूर्व विधायक सतीस कुमार साह, महा नारायण राय, लौकहा विधानसभा प्रभारी किशोरी साह, जिला परिषद-41 के सदस्य विनोद कुमार साह, प्रदेश सचिव एवं जिला बीस सूत्री के प्रतिनिधि कमला कांत भारती, प्रखंड अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड के लौकही के नेतृत्वकर्ता विनोद कुमार मंडल मौजूद थे। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।