MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के हथियाही गांव स्थित श्री श्री 108 श्री बाबा उदय नाथ महादेव मंदिर के परिसर में जुड़शीतल पर्व के अवसर आयोजित बॉलीवॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष वर्ग में भालपट्टी ने कटका को पांच सेट के मुकाबले में 25-23,25-20 और 25-14 अंको के साथ लगातार तीन सेट जीतकर कप पर कब्जा जमाया।
वहीं महिला वर्ग में जयनगर ने मधुबनी को पांच सेट के मुकाबले में 3 -2 से हराकर फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया।
महिला वर्ग के मुकाबले काफी रोमांचक रहा, हालांकि जयनगर शुरूआती तीन सेट में 2-1 से पिछड़ने के बाबजूद मैच के चौथा और पांचवे सेट में शानदार वापसी करते हुए मधुबनी को लगातार दो सेट हराकर फाइनल मुकाबला 3-2 से हराकर कप अपने नाम कर लिया।
इस दौरान विजेता दोनों टीम को आयोजक समिति व आगंतुक अतिथियों के द्वारा विजेता कप और नगद इनाम दिया गया।
वहीं उप विजेता दोनों टीम को उप विजेता कप आगन्तुक अतिथियों के द्वारा प्रदान किए गए।
इस दौरान मैच देखने के लिए भारी की संख्या में बॉलीवॉल कोर्ट के बाहर जुटे हुए थे। प्रत्येक सर्विस और डिफेंस पर दर्शको के द्वारा ताली बजाकर उत्साह बर्धन कर रहे थे।
मालूम हो कि प्रखंड के हथियाही गांव स्थित बाबा उदय नाथ महादेव मंदिर परिसर में मिथिलांचल के महा पर्व जुड़ शीतल के अवसर तीन दिवसीय पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है।
प्रखंड क्षेत्र में जुड़ शीतल के अवसर पर एक मात्र मेला उदय नाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने के कारण मेला देखने के लिए प्रखंड व आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग पहुचते है। इस दौरान मीना बाजार के साथ ब्रेक डांस झूला व सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों की आकर्षक का केंद्र बना रहता है।