MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : पंचायती राज दिवस के अवसर पर आगामी 24 अप्रैल 2025 को मधुबनी जिले के भैरव स्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर आयोजित सभा की सफलता को लेकर मंगलवार को जिले के बाबूबरही विधानसभा के स्थानीय किसान भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक रामप्रवेश सिंह की अध्यक्षता एवं रामचन्द्र मिश्र के संचालक में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 अप्रैल को मिथिला की धरती पर आगमन हो रहा है। उन्होने अधिकाधिक संख्या में लोगों से उनके स्वागत में वहां पहुंचने की अपील की। कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ग्राम स्वराज्य का सपना साकार हो रहा है। बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्रक्रियाधीन है।
इस मौके पर जिला महामंत्री सरोज कुमार सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रंधीर खन्ना, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, अर्जुन सिंह, भाजपा नेता शंभूनाथ ठाकुर, हरि नारायण सिंह, रामप्रवेश मंडल, पवन चौधरी, पप्पू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।