MADHUBANI / RAJNAGAR NEWS :
मधुबनी/राजनगर : मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र सुभाष चौक इस्थित कशीयौना में जुड़ शीतल के मौके तीन दिवसीय 47वाँ शीतला मैया पूजन उत्सव का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मंगलवार को 251 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा डीजे गाजे-बाजे के साथ निकाली गईं। कलश शोभायात्रा कशीयौना पूजा पंडाल से क्षेत्र विभिन्न चौक चौराहे होते भट्टी चौक-राजनगर गाँधी चौक-नेहरू चौक-गंज होते राजपरिसर राजा जी तलाब में महा पंडितों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर जलभरी कर पूजा पंडाल स्थापित की गईं। कुमारी कन्याओं के द्वारा इस मौके कुमारी कन्याओं रंग-बिरेंगे नव वस्त्र पहन निर्जला व्रत ऱख कर उपवास भी रखा था। इस मेला का आयोजन श्री श्री 108 शीतला मैया पूजा समिति एवं समस्त ग्राम वासियों की सहयोग किया जा रहा है।
इस मौके पर पूजा आयोजन समिति अध्यक्ष मुरारी गुप्ता ने कहा सोमवार की संध्या वृन्दावन राधा कृष्णा सखि की सुन्दर झाखी निकाली गईं, जिससे नगर भ्रमण किया गया। यह पूजा शांतिपूर्ण व्यवस्थित ढंग से 47वॉ वर्ष पूरा कर रही है। इस पूजन उत्सव मंगलवार संध्या भव्य मेले का आयोजन किया गया। मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया, जिससे मेले में आने बाले श्रद्धांलुओं के शीतला मैया दर्शन उपरांत वृन्दावन रास कार्यक्रम का लुप्त उठा सकेगे। इस मेले हजारों-हजार की संध्या श्रद्धालुओं भक्तों की भीड़ उमड़ती है, जिसको लेकर मेले आयोजन समिति की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। मेले में सीसीटीवी कैमरा पूजा पंडाल से पुरे मेले पेनी नजर रहेगी। मेले में झूला बच्चों के मनोरंजन के लिए जमपिंग झूला, मिक्की मॉस, छोटे-बड़े झूले एवं मीनाबजार, आदि रहेंगे।
इस मौके पर उपस्थित अध्यक्ष मुरारी गुप्ता, उपाध्यक्ष अभय प्रकाश, सचिव उज्ज्व राज, उप सचिव कार्तिक गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमन कुमार सहित अन्य सदस्य एवं स्थानीय वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी एवं बुद्धजीवी मौजूद थे।