MADHUBANI / JAINAGAR NEWD :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर के थाना टोल वार्ड नंबर-13 प्रगतिशील शिक्षा केन्द्र जयनगर के द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती सह मैट्रिक एवं इंटर में सफल हुए विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील शिक्षा केन्द्र जयनगर के डायरेक्टर कैलाश पासवान ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।
इसके बाद मैट्रिक एवं इंटर में सफल हुए विद्यार्थियों को आए हुए अतिथि शिक्षक सुशील कुमार पासवान, डायरेक्टर कैलाश पासवान एवं प्रिंस कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से कॉपी-कलम एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
बता दे कि कई वर्षों से प्रगतिशील शिक्षा केन्द्र जयनगर के डायरेक्टर कैलाश पासवान के द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है।
इस मौके पर प्रगतिशील शिक्षा केन्द्र जयनगर के डायरेक्टर कैलाश पासवान ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दिया, साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षा का दान करें अपने गांव में शहर में आसपास में जो बच्चे पैसा के कारण नहीं पढ़ पाता है, उसे शिक्षा जरूर दें। आज इस मौके पर प्रगतिशील शिक्षा केन्द्र,जयनगर में अभी वर्तमान में पढ़ रहे सभी बच्चों को कॉपी और कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर कई छात्र एवं छात्राएं एवं गणमान्य भी मौजूद थे।