मधुबनी (धर्मेंद्र यादव) :
मधुबनी में राहुल विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कंपनी ने अपने चार वर्ष पुरे हो जाने के उपलक्ष मे वार्षिक महोत्सव कैक काटकर उपलक्ष्य में मधुबनी नगर स्थित एक निजी होटल में हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया।
बता दें कि राहुल विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कंपनी इस प्रकार हैं :
1). राहुल विद्यार्थी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड
2). राहुल विद्यार्थी फाउंडेशन
3). आरवी लाइव 24 न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड
4). आरवी आईटी & सर्विस प्रोवाइडर कंपनी.
5). आइकॉन प्रोग्रेसिव लाइफ प्रोडक्ट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
6). राहविद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड
इस मौके पर संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन ई. राहुल विद्यार्थी ने कहा कि आज हमारी संस्था का चार वर्ष पूरे हो गया है, इस अवसर केक काटकर हमलोगों ने स्थापना दिवस मनाया है। हमारी संस्था का उद्देश्य लोगो रोजगार से जोड़ना है। फिलहाल हमारी संस्था से जुड़कर सैकड़ों लोग काम कर रहे हैं। रोजगार कि संख्या में वृद्धि हो, इसके लिए हम और हमारी टीम लगातार काम कर रही है।
मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा की आज जिस उम्र में युवा नौकरी के लिए भटकते है, उस उम्र में आपने इस कंपनी को बनाकर सैकड़ों लोगों को रोजगार देकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है और समाज के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर एससी/एसटी थाना के अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान, लीलाधर पासवान(शिक्षक), विजय ठाकुर, धर्मेंद्र यादव(पत्रकार), नीलू सहनी (प्रिंसिपल), नीलांबर निराला, आशुतोष, राजेश, रंजित पासवान, राजा, रौशन, रंजीत साफी(वार्ड पार्षद), वरिष्ठ जिला संवाददाता एबीपी न्यूज़ अजय धारी सिंह(पत्रकार), सुमित राउत(ब्यूरो चीफ,मधुबनी), रघुनाथ सिन्हा(पत्रकार), विकास, शशि यादव, सुमन सिंह, सुनील यादव, रितिक, राजू मिशन स्थानीय कई पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।