मधुबनी/बेनीपट्टी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक पर स्थापित अंबेडकर के मूर्ती पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया एवं वही पर प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए माले के युवा नेता मयंक कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार संविधान लोकतंत्र पर हमला कर रही है। बाबा साहब के संविधान को बदल कर मनुस्मृति देश पर थोपना चाहती है, जिसे देश का युवा बर्दाश्त नहीं करेगी और मोदी-शाह के इस नापाक मंसूबे का मुंह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि देश के तमाम संवैधानिक संस्थानों पर सरकार ने कब्जा जमा कर उसका गलत इस्तेमाल कर रही है, इसलिए संबिधान और लोकतंत्र के दुश्मन भाजपा को गांव-गांव से उखाड़ फेकने का संकल्प ही डॉ. अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संविधान-आज़ादी-भाईचारा-लोकतंत्र पर होने वाले हर एक हमला का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। देश के युवाओं को एकजुट कर रोजगार,महंगाई,नफरत के खिलाफ बड़ा आंदोलन संगठित किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने कहा कि मोदी के पूरे शासनकाल में देश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गया है। देश की संपत्ति को अपने प्यारे मित्र अंबानी-अडानी को बेचा जा रहा है, जो पूरा देश देख रहा है। देश के संसाधनों को दो व्यक्ति बेच रहे है और दो व्यक्ति खरीद रहे है। उन्होंने कहा कि देश में नफरत की राजनीत को बढ़ावा देने वाली मोदी सरकार असंवैधानिक सांप्रदायिक वक़्फ़ संशोधन विधेयक लेकर मुस्लिम समुदायों के लोगों का जमीन हरप कर अपने मित्रो को देने की साजिश कर रही है, जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा और आने वाले समय में मजबूत आंदोलन खड़ा किया जायेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नेता अजित कुमार ठाकुर ने कहा कि देश की मोदी सरकार संविधान विरोधी,महिला विरोधी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते है बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लेकिन लगातार देश में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है। हाल ही में संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट में भाजपा जदयू के सदस्य ने महिला सीनेट विधान परिषद सदस्य शशि यादव के साथ जो दुर्व्यवहार किया, इसे पूरे मिथिलांचल के लोगों ने देखा है। इस बार बाबा साहब के जयंती के मौके पर हम संकल्प लेते है कि जिला में किसान मजदूर को संगठित कर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। दलित-गरीबों को हजारों-हजार की संख्या में लाम बंद किया जा रहा है। नीतीश सरकार की दलित गरीबों की चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ़ गद्दी की चिंता है। आने बाले चुनाव में जनता नीतीश और भाजपा को सबक सिखायेगी।
इस माल्यार्पण में रोहित मिश्र, मुहम्मद नूर हसन, बूलन पासवान, राजेंद्र पासवान सहित अन्य माले कार्यकर्ता भी मौजूद थे।