MADHUBANI / MADHWAPUR NEWS:
मधुबनी/मधवापुर : मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड में मिथिला जागरूकता अभियान फाउंडेशन के द्वारा नंदलाल प्लस टू हाई स्कूल गंगौर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां आगत अतिथियों के द्वारा इस वर्ष की मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। सम्मानित होने के बाद बच्चे खुशी से चहकते नजर आए।
कार्यक्रम में अतिथि स्थानीय मुखिया शिवचन्द्र मिश्र, नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फाउंडेशन की संचालिका बिट्टू मिश्रा ने बताया कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन देना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है।
इस मौके पर स्कूल सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद थे।