MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बजराहा गांव निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर संजीव कुमार झा के आवासीय परिसर में रविवार को प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 24 अप्रैल को जिले मे कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
मौके पर अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने कहा कि प्रदेश के निर्देश के आलोक में पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित की जा रही है। प्रत्येक पंचायत मे जनसंपर्क शुरू किया गया है। लोगों से अधिक-से-अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाए जाने की अपील की। पीएम के आगमन को लेकर गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए हरेक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर गांव में जाकर लोगों से संपर्क करें।
वहीं, जदयू नेत्री सीमा मंडल ने कहा कि हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी के ऐतिहासिक भूमि पर आ रहे हैं। यह कार्यक्रम इतना सफल होना चाहिए, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का लक्ष्य यही से शुरू हो।
इस अवसर पर सीमा मंडल, राजेंद्र प्रसाद कुशवाह, मो. इफ्तेखार जिलानी, मो. अशफाक, सुरेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, अरूण गिरी, ऋषभ भारती, अखिलेश तिवारी, रंजीत कुमार सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, हेमचंद्र झा, पंकज यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।