MADHUBANI NEWS :
मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी आगमन को लेकर मिथिलांचल में खुशी की लहर है। झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने इसे मिथिला की धरती के लिए सौभाग्य की बात बताते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे।
सांसद मंडल ने कहा कि सिर्फ मधुबनी ही नहीं, बल्कि नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए उत्सुक हैं। कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कार्यकर्ता दिन-रात जुटकर प्रधानमंत्री के स्वागत और आयोजन को भव्य बनाने में लगे हुए हैं।
रविवार को दुर्गीपट्टी स्थित अपने आवास पर सांसद रामप्रीत मंडल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मेरे संसदीय क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री पधार रहे हैं। तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से मिथिला को कई बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं। इनमें मधुबनी एयरपोर्ट का शिलान्यास, मखाना बोर्ड का गठन, कोसी कैनाल का जीर्णोद्धार और पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।
सांसद मंडल ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा मिथिलांचल में सनातन संस्कृति को और मजबूती प्रदान करेगी। साथ ही, इस क्षेत्र के विकास से नेपाल और वहां के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना हुआ है।