MADHUBANI / MADHWAPUR NEWS :
मधुबनी/मधवापुर: मधुबनी जिले मे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियानों के तहत आज दिनांक 13 अप्रैल 2025 को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। भारत-नेपाल सीमा चौकी मधवापुर के जवानों द्वारा विशेष गश्त के दौरान दो तस्करों को नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
समय लगभग 10:20 बजे, सीमा स्तंभ संख्या-295/2 से लगभग 300 मीटर भारतीय क्षेत्र में, एक मोटरसाइकिल पर नेपाल से अवैध रूप से लाई जा रही शराब को बरामद किया गया।
बरामद शराब में शामिल है :-
1). बैरन (375 मि.ली.): 07 बोतल।
2). मैक डॉवेल नंबर 1 (180 मि.ली.): 16 बोतल।
3). मैक डॉवेल नंबर 1 (375 मि.ली.): 44 बोतल।
इस कार्रवाई में दो तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया, जो निम्नलिखित हैं :-
1). संजय कुमार कजरीवाल, उम्र-56वर्ष(लगभग), पिता का नाम-राजेश साहनी, निवासी ग्राम+पोस्ट+थाना-बेनीपट्टी,जिला मधुबनी,बिहार।
2). सुनील मुखिया, उम्र-17 वर्ष(लगभग), निवासी-ग्राम+पोस्ट+थाना-बेनीपट्टी, जिला मधुबनी,बिहार।
बरामद शराब, मोटरसाइकिल तथा गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना मधवापुर को सुपुर्द करना प्रक्रियाधीन है।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने कहा, “हमारी वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। देश की सुरक्षा और सीमाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए हमारा प्रयास पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”