MADHUBANI NEWS :
मधुबनी: मधुबनी में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त बैठक आयोजित की गयी।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया की 7/1/25 के मतदाता सूची के अंतिम प्रकशन के बाद 3124 आवेदकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया, साथ ही 1054 का नाम विलोपित तथा 2380 मतदातों का प्रविष्टि में संशोधन किया गया।
36-मधुबनी विधानसभा के निर्वाचक सूची में युवा मतदातों की कम प्रतिशतता 1.25% तथा लिंगानुपात 911 को बढाकर 950 के लक्ष्य को प्राप्त करने में आवश्यक सहयोग की अपील की गयी।
सभी प्रतिनिधियों को बताया गया की अर्हता तिथि 1/4/25 के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 8/4/25 को आयोग के वेबसाइट पर कर दिया गया है। सभी प्रतिनिधियों से आगामी बिहार विधान सभा के लिए निर्धारित भीटीआर लक्ष्य के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लक्ष्य प्राप्ति में सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया गया की आयोग के वेबसाइट ceobih.nic.in को बदलकर ceoelectionbihar.gov.in कर दिया गया है। आयोग से सम्बन्धित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचनाएँ उक्त वेबसाइट पर देखी जा सकती है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध किया गया, ताकि बीएलए सम्बन्धित बीएलओ से समन्वय स्थापित कर अधिक=से-अधिक छूटे मतदाताओं का नाम जोर सके।
इस बैठक में अश्विनी कुमार,अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर मधुबनी, राजद के प्रतिनिधि संजय यादव, राजेंद्र यादव, कांग्रेस के विनय झा, सीपीआई(एम) के दिलीप झा, लोजपा(आर) के आदित्य नंदन झा, आप के प्रतिनिधि शुभडा यादव आदि उपस्थित थे।