MADHUBANI / KALAUHI NEWS :
मधुबनी/कलुआही : मधुबनी जिले के कलुआही थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर कलुआही अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, कलुआही थाना कर्मी राजेश कुमार ने सात जमीनी विवाद मामला का को देखा।
कलुआही थाना परिसर में थाना दिवस पर सात जमीनी विवाद मामलों चार मामला का निष्पादन किया गया, बाकी तीन जमीनी मामला अगले थाना दिवस में देखा जाएगा।
कलुआही थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर कई वादी एंव प्रतिवादी का कागजात को देखते हुए अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, अंचलकर्मी बबलू कुमार एवं कलुआही थाना कर्मी राजेश कुमार ने कई मामला का निपटारा किया। जमीनी विवाद में बादी एवं प्रतिवादी की पक्ष का बयान सुना गया। कलुआही थाना परिसर में थाना दिवस के अवसर पर कई जमीनी मामला को अंचलाधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा देखा गया। जमीनी विवाद का अंचलाधिकारी एवं कलुआही पुलिस जमीन संबंधित कागजात को देख एंव वस्तु स्थिति से अवगत हो, जमीनी मामला को निष्पादन किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रथम कई पक्ष पहुंचा हुआ था एवं कई द्वितीय पक्ष अनुपस्थिति के कारण कई जमीनी विवाद का निपटारा नहीं हो सका। कलुआही अंचलाधिकारी एवं कलुआही थाना कर्मी ने कई विवादित वादी एवं प्रतिवादी को अगले थाना दिवस पर आने का निर्देश दिया।