MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी : मधुबनी जिले के बिस्फी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बिस्फी डीह से भारी संख्या में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर बिस्फी डीह गांव निवासी उमेदी यादव के घर छापेमारी किया गया। छापेमारी में उसके भूसा घर में छुपाकर 54 कार्टून में रखे अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके पर एक कारोवारी उमेदी यादव को भी गिरफ्तार कर ली गई। वहीं शराब कारोबारी मामले में बिस्फी डीह टोल निवासी कन्हैया कुमार यादव को नामजद किया गया, जहाँ गिनती के पश्चात कुल मात्रा 470 लीटर हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार के साथ एक अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।