MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
*मधुबनी/ खजौली:* देश में बेहतर काम करने वाले छः पंचायत प्रतिनिधियों में खजौली प्रमुख कुमारी उषा हुई सम्मानित। आई.आई.टी., धनबाद में प्रशस्ति एवं मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित। पांच दिवशीय कार्यशाला के दौरान कुमारी ऊषा ने बिहार में पंचायत के माध्यम से कराये जा रहे विभिन्न योजना को प्रमुखता से रखा गया। जिसे कार्यशाला में दूसरे राज्य से आये पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा सराहा गया।
आई०आई०टी०, धनबाद में पांच दिवसीय लीडरशिप एंड मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आयोजित आवासीय कार्यशाला के अंतिम दिन देश में बेहतर काम करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशस्ति एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान दरभंगा प्रमंडल से पंचायत जनप्रतिनिधि के रूप में बिहार के छः सदस्यीय दल में स्थानीय प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा भी शामिल भी शामिल रही। विदित हो कि बिहार से बेहतर काम करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों में से खजौली प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा सहित छह पंचायत प्रतिनिधि का चयन कर उक्त कार्यशाला हेतु भेजा गया था।
पांच दिवसीय लीडरशिप एंड मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में दरभंगा प्रमंडल से पंचायत जनप्रतिनिधि के रूप में बिहार के छः सदस्यीय दल में शामिल खजौली प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने कार्यशाला से वापस लौटने के बाद मीडिया से बात की। कुमारी ऊषा ने बताया कि पांच दिवशीय कार्यशाला के दौरान देश के विभिन्न राज्यों आये बेहतर काम करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्य के विकास मॉडल को प्रस्तुत किया गया। वहीं इस दौरान बिहार से गए छः सदस्यीय टीम ने बिहार में पंचायत के माध्यम से कराए जा रहे नल-जल योजना जल-जीवन हरियाली योजना, ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, महिला उद्यमी योजना स्किल डेवलपमेंट योजना को प्रमुखता से रखा गया, जिसे कार्यशाला में दूसरे राज्य से आए पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा सराहा गया।