MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड अंतर्गत जयनगर बस्ती पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में जिला परिषद सदस्या अंजली कुमारी मंडल के द्वारा मैट्रिक एवं इंटर में सफल हुए विद्यार्थियों तथा बीपीएससी द्वारा नवनिर्वाचित शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मैट्रिक एवं इंटर में सफल हुए विद्यार्थियों तथा बीपीएससी परीक्षा द्वारा नवनिर्वाचित शिक्षकों को आए हुए अतिथियों के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया अनिल सिंह,समाजसेवी सह शिक्षाविद डॉ० मनोज कुमार वर्मा, भाजपा नेता धीरेंद्र झा,भाकपा-माले जयनगर के प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह,
माकपा सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद,भाजपा नेता सूर्यनाथ महासेठ, विजय यादव, पप्पू मंडल, पशुपति कुमार, नोमान राजा समेत अन्य को जिला परिषद सदस्या अंजली कुमारी मंडल के द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी ने बताई की मैट्रिक एवं इंटर में सफल हुए विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।ग्रामीण परिवेश में भी बच्चों ने मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है, जो बहुत ही सराहनीय है। इस दौरान सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्द्धन किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होने बच्चों से कहा कि आप सभी ने स्वयं को साबित करते हुए जो उच्च मानदंड स्थापित किया है, उसे भविष्य में भी कायम रखिएगा। ऐसा विश्वास है,कि आप सभी कड़ी मेहनत करते हुए हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा कि आगे कठिन चुनौती मिलेगी जिसे हर हाल में पार पाना है। आप सभी लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें और सफल होकर अपने माता-पिता, पूरे समाज जिला और राज्य का नाम रौशन करें।जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी ने बताई कि आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम चलाई जा रही है, जिसमें चार लाख रुपए तक की ऋण उपलब्ध हो जाती है। अगर किसी बच्चे को आगे की पढ़ाई में असुविधा हो, तो वे बच्चे सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान सम्मानित होने वाले छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा की समाज को बेहतर बनाने के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है और यह तब संभव होगा, जब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगा। शिक्षा से समाज का चहुमुंखी विकास होता है।
आपको बता दे कि जिला परिषद सदस्या अंजली कुमारी मंडल के द्वारा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कड़ी में शनिवार को पांचवे दिन जयनगर बस्ती पंचायत में यह कार्यक्रम आयोजित की गई थी। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।