MADHUBANI NEWS :
मधुबनी: मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के प्रधान लिपिकों, सहायकों आदि के साथ डीआरडीए सभागार में बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रधान लिपिकों एवं सहायकों को निर्देश दिया कि आगत पंजी,निर्गत पंजी,रोकड़ पंजी,अवकाश पंजी सहित सभी पंजियों को अधतन रखे।जिलधिकारी ने सेवान्त लाभ, विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई, सी० डब्लू० जे० सी/एम० जे०सी०/डी०सी० विपत्र/लोकायुक्त से संबंधित मामले/लोक शिकायत/लोक सभा/विधान सभा प्रश्न आदि की समीक्षा कर कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय के मुख्य रोकड़ पंजी के अंतिम पृष्ठ की सत्यापित प्रति पत्येक कार्यालय के प्रधान सहायक द्वारा समीक्षा हेतु बैठक में अचूक रूप से लाना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त बैठक में वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार सहित सभी कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे।