SITAMADHI NEWS : सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत मदारीपुर चौक पर रोज पब्लिक स्कूल एवं विद्या श्री क्लासेज नामक शिक्षण संस्थान के दूसरी ब्रांच का उद्घाटन सह स्थापना दिवस मनाया गया, जहां बतौर मुख्य अतिथि बाजपट्टी विधानसभा के विधायक मुकेश कुमार यादव शामिल हुए। वही विशिष्ट अतिथि मुखिया फैज अहमद फैज उर्फ मुन्ना, बाजपट्टी मुखिया रंजीत सिंह, स्थानीय समाजसेवी विजय साहेब और दिलीप कुमार सहित सभी आगत अतिथियों का पुष्प वर्षा, मोमेंटो, माला और बुके देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर प्रमोद कुमार महतो एवं विद्या श्री क्लासेज के डायरेक्टर मो. फैजान उर्फ नवाज ने किया, जबकि मंच संचालन स्कूली बच्चों ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना से किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने एक-से-एक सुन्दर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि इस सुदूर देहात क्षेत्र में संसाधन की घोर कमी है। फिर भी सभी सुविधाओं से लैस इस तरह के विद्यालय खुलने से निश्चित रूप से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। वही अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट अथवा मेडल और मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल प्रीति चौधरी ने शिक्षण संस्थान के विशेषताओं और उपलब्धि को दर्शाया।
इस मौके पर सहयोगी शिक्षक रौश कुमार, निशांत कुमार, रमेश सिंह, शशिकाला कुमारी, चंचला कुमारी, अलका कुमारी, वर्षा कुमारी, संगीता कुमारी, मधु माला कुमारी और बबली कुमारी समेत अन्य अभिभावकगण मौजूद थे।