MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर के टीपीसी भवन परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति का समीक्षात्मक बैठक किया गया है, जिसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र को ससमय संचालित कराने का निर्देश दिया गया। सभी डॉक्टर, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से उपस्थित सुनिश्चित करने को कहा गया। दवा वितरण पंजी, भंडार पंजी, स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई बनाये रखने, देवधा मध्य एवं देवधा उत्तरी के एएनएम का वेतन स्थगन करने, एएनएम गति कुमारी को पाँच दिनों के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया, नही तो बाध्य होकर विधिसम्मत करवाई की जाएगी।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि भूषण कुमार, अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक प्रभाष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।