MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,बेंता ककरघट्टी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय में अध्ययनरत पहली से आठवीं कक्षा तक के कुल 272 छात्र-छात्राओं के बीच शुक्रवार को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। बच्चे नए पाठ्य पुस्तक पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने सभी बच्चों से स्वाध्यायी बनने की अपील की। बच्चों से कहा कि अध्ययन में कहीं कठिनाई होने पर शिक्षक से जरुर मदद लें।
इस मौके पर शिक्षक तनवीर असरफ, मो. कमालुद्दीन, अर्जुन दास, संतोष कुमार, मो. महफूज, सकलदीप पाण्डेय, दुर्गी कुमारी व आमना खातून मौजूद थे।