DARBHANGA / LNMU NEWS :
दरभंगा / एलएनएमयू: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में 12 एवं 13 अप्रैल, 2025 को “लैंग्वेज, लिटरेचर एंड सोसाइटी : कंटेंपरेरी पर्सपेक्टिव” विषय पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की तैयारी को आयोजकों द्वारा अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया। अंग्रेजी विभाग में विभागाध्यक्ष एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो० मंजू राय की अध्यक्षता में सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा कर अंतिम रूप दिया गया, जिसमें प्रो० ए० के० बच्चन, प्रो० पुनीता झा, डॉ० अखिलेश्वर कुमार सिंह, डॉ० शांभवी, डॉ० संकेत कुमार झा, डॉ० अमरेंद्र शर्मा, डॉ० आर० एन० चौरसिया, डॉ० विमलेश चौधरी, डॉ० दर्शगीत आलम, ज्योति कुमारी, सुशांत कुमार, देवनाथ, गुड्डू, जयंती, मीनू, शशांक, उत्सा निषाद, शिवानी शिवा, हर्ष, आकांक्षा निधि, अनुपम कुमारी एवं चंद्रधर मिश्र आदि उपस्थित थे।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सह एलएलएससीपी-2025 के अध्यक्ष प्रो. मंजू राय ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो० तपन कुमार शाण्डिल्य शामिल होंगे।
वहीं कीनोट ऐड्रेस सी०एम० कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक डॉ० अमरेंद्र शर्मा तथा संरक्षक के रूप में कुलसचिव डॉ० अजय कुमार पंडित भी संबोधित करेंगे। जुबली हॉल के साथ ही वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान विभाग में अनेक समानांतर तकनीकी सत्र संचालित किए जाएंगे, जबकि समापन समारोह जुबली हॉल में 13 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे।