MADHUBANI / JANSURAJ NEWS:
मधुबनी/लदनियां:
आगामी 11 अप्रैल को पटना में जनसुराज पार्टी के द्वारा आयोजित बिहार बदलाव महारैली की तैयारी को लेकर जिले के लदनियां प्रखंड कार्यालय रोड स्थित मोहम्मद तहसीन अहमद के आवासीय परिसर में जनसुराज पार्टी के जिला व अनुमंडल स्तरीय संगठन के अध्यक्ष राम नारायण पंडित, अनुमंडल स्तरीय जनसुराज प्रवक्ता सुजीत कुमार पासवान, एवं जनसुराज पार्टी के अनुमंडल स्तरीय युवा अध्यक्ष हसनैन आलम उर्फ छोटू ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जनसुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर के आह्वान पर आयोजित महारैली में बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से 20000 लोगों को ले जाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
मौके पर नेताओं ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की बीस साल के कुशासन एवं महाजंगल राज्य में भ्रष्टाचार जहां चरम पर है, वहीं बेरोजगारी से त्रस्त युवा का पलायन हो रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के पास विजन है। नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार के सभी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारियों को शिकायत के बाद भी जांच नहीं हो रहा है। अधिकारी शिकायत के बाद आवेदन लेकर लूट-खसोट में संलिप्त कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचते हैं और उसे लूट खसोट में शामिल होने का भय दिखाकर मोटी रकम वसूल किया जाता है। नेताओं ने कहा कि जिला पदाधिकारी से लेकर राज्य सरकार तक न्याय के साथ विकास की बात करने वाले लोगों में अगर हिम्मत है, तो जनता के द्वारा दिया गया शिकायत आवेदन पर अधिकारीयों द्वारा किए गए कारवाई का अवलोकन करें सच्चाई सामने आ जायेगा। कुल मिलाकर देखा जाए, तो अफसरशाही बेलगाम है, जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। राज्य में जनप्रतिनिधियों की सरकार नहीं अफसरशाही एवं लूट-खसोट की सरकार है। जनता की समस्या से अनजान सरकार अधिकारी को लूट-खसोट का छुट दे रखा है। पार्टी संस्थापक इन सभी समस्या के समाधान एवं अधिकारियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई के लिए एक विशेष कार्य अभियान का अगाध करने एवं बेहतर बिहार बनाने की संकल्पना के लिए महारैली का आयोजन किया है। नेताओं ने बताया कि इस महारैली में बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से 20000 लोगों को शामिल कराया जाएगा।