मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिले के जयनगर में रविवार को रामनवमी पर्व धार्मिक अनुष्ठान को ले बजंरग अखाड़ा के द्वारा भव्य शोभा यात्रा झांकिया निकाली जाएगी। बैठक में आयोजन समिति के द्वारा शोभा यात्रा निकालने सह धार्मिक अनुष्ठान आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि राम नवमी पर्व त्योहार मनाने को लेकर बजरंग अखाड़ा आयोजन समिति का गठन किया गया। शोभायात्रा सह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है। बड़ी संख्या में आम जन शोभा यात्रा में भाग लेंगे। आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में शांति पूर्वक ढ़ोल नगारे बैंड बाजे के साथ भगवान श्री राम और हनुमान जी प्रतिमा एवं देवी-देवताओं के झांकियो के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। सभी आम जन से शोभायात्रा में भागीदारी को लेकर अपील की गई है।
उत्सवी माहौल में राम नवमी मनाया जाएगा। राम नवमी पर्व त्योहार आपसी सौहार्द वातावरण में सभी के सहयोग से शांतिपूर्वक निकाली भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बजरंग अखाड़ा, जयनगर बाजार, कमला रोड, जयनगर बस्ती पंचायत, अकोन्हा, देवधा, उसराही, बरही अखाड़ा आयोजन समिति समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भगवान की झांकिया के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण भाग लेंगे। शोभायात्रा शहर के शहीद चौक स्थित अंबेदकर चौक समीप बजरंग अखाड़ा के कार्यलय के समीप से निकाली जायेगी। समिति की ओर से शोभायात्रा में भगवान राम औऱ हनुमानजी जी के निर्मित प्रतिमाओं और अन्य कई देवी-देवताओं की मनमोहक झांकिया के साथ निकाली जाएगी। शोभायात्रा में मोटरसाइकिल सवार शामिल नहीं होंगे। शोभायात्रा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। शोभायात्रा में शामिल होने को लेकर जनसपंर्क भी किया गया है। आम जनो से भरपूर सहयोग मिल रहा है। आप सभी से शांतिपूर्वक शोभायात्रा में भागीदारी लेने की अपील आयोजन समिति करती है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देंगे। शोभायात्रा की ड्रोन और प्रशासन की भी निगरानी रहेगी। आयोजन समिति सदस्यगण भी सहयोग करेंगे। विधि व्यवस्था बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपील करते है।
इस मौके पर संरक्षक सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, अध्यक्ष पवन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महासचिव रंजीत पासवान, गोपाल भगत, धीरेंद्र झा, रंजीत गुप्ता, विकास चन्द्र, कमल कपूर गुप्ता, मनीष जायसवाल, सुनील जायसवाल समेत आयोजन समिति के कई सदस्य मौजूद थे।