पटना: अखिल भारतीय सूड़ी(वैश्य) संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ० वरूण कुमार ने कहा कि बिहार में सूड़ी जाति का समाजिक उत्थान और राजनीतिक जागरूकता जरूरी है। पिछले एक दशक से इसमें कमी आयी है, जिस कारण बिहार विधानसभा/विधान परिषद में सूड़ी जाति का प्रतिनिधित्व नहीं के बराबर है, जिससे समाज में काफी रोष है। राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि खासकर बिहार सरकार ने सूड़ी जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं करके घोर उपेक्षा किया है। सरकार के खिलाफ समाज में काफी आक्रोश है। अपनी राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने एवं अतिपिछड़ा में शामिल होने की मांग को लेकर पटना में 8 जून को सूड़ी अधिकार महासम्मेलन होना तय हुआ है। जिसमें पूरे बिहार से सूड़ी जाति के लोग अपने अधिकार को लेकर हुंकार भरेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व उद्योग मंत्री एवं मधुबनी से विधायक समीर महासेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब सूड़ी को अतिपिछड़ा में शामिल कर वैश्य समाज की इस उपजाति को इनका वाजिब हक और अधिकार देने का काम करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस मामले से सरकार को अवगत कराया हुं, बावजूद सरकार को इस समाज की चिंता नहीं है।
विधानसभा के बतौर सचेतक एवं खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि सूड़ी समाज हमेशा से सार्वजनिक हित के लिए काम किया है। ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां सूड़ी समाज के लोगों ने समाज हित में स्कूल, कालेज, अस्पताल, तालाब एवं मंदिर का निर्माण नहीं कराया है। बदलते कारपोरेट समय में हमारी जाति के लोगों का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है। आरक्षण का लाभ नहीं मिलने के कारण प्रतिभाशाली गरीब बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
सीतामढ़ी से पूर्व एमएलसी बैधनाथ प्रसाद ने कहा कि समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रुप से सूड़ी जाति पिछड़ा हुआ है। राजनैतिक समृद्धि के बिना समाजिक एवं आर्थिक विकास संभव नहीं है। हमें अपने राजनैतिक हकमारी को रोकने हेतु समुचित प्रयास करना होगा।
पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने कहा कि वैश्य जाति के समकक्षिय जाति को सरकार ने अतिपिछड़ा में शामिल करने के समय ही सूड़ी जाति को भी इसका दर्जा देना चाहिए था, जो सरकार से भयंकर भूल हुई। अब समाज आंदोलित है। 8 जून को अधिकार रैली में उपस्थित लाखों भीड़ इसका प्रमाण होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रदेश सह संयोजक सुनील गड़ाई, कोषाध्यक्ष विष्णु महतो, गोपी किशन प्रसाद, महिला प्रदेश अध्यक्ष धन्वंतरी देवी, बाजपट्टी से रेखा गुप्ता, स्मिता पूर्वे, प्रदेश प्रवक्ता पप्पू कुमार नायक, पटना प्रमंडल के संयोजक राजेश गुप्ता, सारण के अवधेश कुमार भगत, तिरहुत के चितरंजन महतो, दरभंगा के प्रहलाद पूर्वे, कोसी के सुनील नायक, पूर्णिया के अमित पुर्वे, भागलपुर के दिगंबर मंडल, मुंगेर के अनिल वैद्य, मगध के मनोज गुप्ता, कार्यालय प्रभारी रत्नेश्वर प्रसाद, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार गुप्ता, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष मोहन कुमार, वैशाली से विनोद पंजियार सहित कई लोगों उपस्थित थे।