मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिला के जयनगर के किसान भवन परिसर में राकेश मैथमैटिक्स क्लासेज जयनगर के द्वारा मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, शिक्षाविद डॉ० मनोज कुमार वर्मा, पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव, शिक्षक राम पूजन यादव, अधिवक्ता चंदेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी, भोला यादव, बेचन सिंह, सरोज यादव, सुधीर सिंह, भूषण जी, राजेश कुमार झा, कैलाश मंडल, मुकुंद कुमार, कुलदीप सिंह, मोहम्मद अशरफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में 400 से अधिक अंक लाने वाले 41 बच्चों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चे को मेडल देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के अधिकांश बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। सर्वाधिक अंक अर्जित करने के मामले में पंकज कुमार संस्थान में पहले पायदान पर रहा। उसने 463 अंक हासिल किए। राकेश मैथमैटिक्स क्लासेज के सभी विद्यार्थियों ने अच्छा मार्क से पास हुआ है, जिसमे सत्यम कुमार 460,आदित्य राज 459,सुमित कुमार 458,मोहम्मद नजीम 455,मंयक राज 451,मंजू कुमारी 445,गुरुदेव ठाकुर 444,शिवम कुमार 443,शुभम गिरी 443,किशन कुमार 438,अभिषेक कुमार 435,सत्यम पण्डित 435,मोहम्मद फैसल 434,अजय कुमार 430 मार्क्स सहित कई छात्रों 400 से अधिक मार्क्स प्राप्त किया है।
इस मौके पर अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को अन्य बच्चों को प्रेरणा लेने की बात कही।इस मौके पर राकेश मैथमैटिक्स क्लासेज के डायरेक्टर राकेश रंजन ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा लक्ष्य केवल छात्रों को अच्छे अंक दिलाना नहीं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन विकसित करना है। ये छात्र भविष्य में शिक्षा, विज्ञान, तकनीक और प्रशासन के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें।उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि कोचिंग में बेहतर शिक्षा का माहौल स्थापित करने के लिए प्रयास आगे भी जारी रहेगा।मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत को ही सफलता का श्रेय बताया। कहा कि शॉर्ट कट से कुछ नहीं मिलता है।
बता दे कि यह राकेश मैथमैटिक्स क्लासेज कई वर्षों से जयनगर में संचालित है।