मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिला के छपराढ़ी कुआढ़ स्थित दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आस्था पूर्वक भक्ति भाव के साथ चैत नवरात्र पूजनोत्सव धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम हर्षोल्लास धूम धाम के साथ भक्तिमय माहौल में मनाया जा रहा है। पट खुलते ही माँ दुर्गा समेत देवी देवताओं के दर्शन पूजा अर्चना करने और मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। अनुष्ठान को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल हो गया हैं।
आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि छपराढ़ी में लगभग 24 वर्षो से पूजा मेला और भक्तमिय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर और प्रतिमाएं एवं सजावट व मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजा पाठ मेला का आनंद लेने पहुँचते है। भव्य कलश शोभायात्रा की भी निकाली गई थी।
पूजा समिति के अध्यक्ष विजय कुंवर, सचिव राघवेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष नरेश यादव, सदस्य आलोक कुंवर, सत्यनारायण यादव, लक्ष्मण यादव, सुनील कुमार, हर्ष सिंह समेत समिति के सदस्यों के द्वारा सफल आयोजन को लेकर सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। यह आयोजन पूजा समिति और ग्रामीणों समेत अन्य श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है। पूजनोत्सव और दर्शन को लेकर माँ का दरबार भव्यता से सजाया गया है। प्रतिमाएं, सजावट, मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चैत नवरात्र पूजनोत्सव विधिविधान के साथ प्रारंभ हुआ।पूजनोत्सव को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। भक्ति में डूबे श्रद्धालु भक्तजन हर्षोल्लास धूमधाम के साथ चैत नवरात्र पूजनोत्सव मना रहे हैं। दर्शन पूजा अर्चना व मेला आनंद लेने को लेकर आसपास क्षेत्र समेत नेपाल के भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।