मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिला के जयनगर के अनुसूचित जन जाति कार्यालय परिसर में बुधवार को राम नवमी के दिन बजंरग अखाड़ा के द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर अनुमंडल प्रशासन, आयोजन समिति और गणमान्य लोगों के साथ समिति के कार्यलय में बैठक की गई। जयनगर एसडीओ वीरेंद्र कुमार एवं डीएसपी विप्लव कुमार के द्वारा शोभायात्रा निकालने को लेकर समिति से विस्तृत जानकारी ली। आयोजन समिति के द्वारा शोभायात्रा धर्मीक अनुष्ठान आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
एसडीओ वीरेंद्र कुमार के द्वारा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द माहौल में शांतिपूर्वक दिए गये निर्देश के तहत शोभायात्रा निकालने और पर्व त्योहार मनाने और विधिव्यवस्था बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपील की गई। शोभायात्रा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। समिति के द्वारा भी प्रशासन को सहयोग करने की बात कही गई।
वहीं, डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी। शोभायात्रा के साथ प्रशासन और बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ में चलेंगे। पर्व में व्यवधान डालने और नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती से करवाई की जाएगी। सादे लिवास में भी प्रशासन रहेंगे। अफवाह फैलाने सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करने वालो पर चिन्हित कर करवाई होगी आम लोगों से यह भी अपील की गई हैं कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी चालू रखेंगे। शांति पूर्वक पर्व त्योहार मनाने और विधिव्यवस्था बनाये रखना हम सभी की जिम्मेवारी और कर्त्तव्य भी हैं सभी से विधिव्यवस्था बनाये रखने को लेकट सहयोग की अपील की गई हैं।
इस मौके पर एसडीओ वीरेंद्र कुमार, डीएसपी विपल्व कुमार, बीडीओ राजीव रंजन, थाना अध्यक्ष अमित कुमार, पुलिस प्रशासन मौजूद थे। वहीं, नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, रंजीत पासवान, गुड्डा मंडल, शिवशंकर ठाकुर, गणेश पासवान, उद्धव कुँवर, रंजीत गुप्ता, गंगा प्रसाद चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।