मधुबनी:* मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में कमला स्पोर्ट्स क्लब सुक्की के तत्वावधान में सुक्की गांव स्थित खेल मैदान पर सोमवार को एकदिवसीय अंतरराज्यीय महिला पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता औरंगाबाद ब्लास्टर महिला पुलिस फुटबॉल टीम एवं कोलकाता टाइगर महिला पुलिस फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। खेल के दौरान कोलकाता टाइगर की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए औरंगावाद की टीम को 2-1 से शिकस्त देकर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया।
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में कमला स्पोर्ट्स क्लब सुक्की के तत्वावधान में सुक्की गांव स्थित खेल मैदान पर सोमवार को एकदिवसीय अंतरराज्यीय महिला पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता औरंगाबाद ब्लास्टर महिला पुलिस फुटबॉल टीम एवं कोलकाता टाइगर महिला पुलिस फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। जिसमें कोलकाता टाइगर ने औरंगावाद को 2-1 से मात देकर जीत खिताब। कोलकाता टीम के गोलकीपर को बेस्ट गोलकीपर, औरंगाबाद टीम के जर्शी नंबर 7 को बेस्ट इलेवन तथा कोलकाता टीम के जर्सी नंबर 6 को बेस्ट 22 का खिताब दिया गया। विजेता कप मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह समाजसेवी दिलीप कुमार एवं अन्य गणमान्यगण के हाथों, जबकि उप विजेता कप थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य आंगतुक अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया।
मैच के दौरान रेफरी की भूमिका संजय मंडल, पप्पू कुमार,शंभू यादव, गणेश प्रसाद गुप्ता ने निभाई।
इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम बाबू सिंह, आयोजन समिति सचिव मनोज शर्मा, मुखिया अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया महेन्द्र प्रसाद सिंह, अमरेश सिंह, जीबछ सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं सुदूर ग्रामीण परिवेश में महिला फुटबॉल मैच को देखने बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला दर्शकों की भीड़ जुटी थी। दर्शक ताली बजाकर लगातार खिलाड़ियों की हौसला आफजाई कर रहे थे।