मधुबनी/बिस्फी: हर हर महादेव व मां दुर्गा की जय जय कार के साथ जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के खगरैठा,बिस्फी मोयन सहीत जगवन गांव में चैती नवरात्रा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा मे 501 कन्याएं शामिल हुई। दर्जनों पंडित की उपस्थिति में कलश लेकर कन्याएं याज्ञवल्क्य आश्रम पहुंची। जहां पवित्र सरोवर से कलश मे जल भर कर पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव का परिभ्रमण करते हुए कलश को वेद मंत्र उच्चारण के साथ विद्वानों की उपस्थिति में पूजा स्थल पर स्थापित किया। वही बिस्फी पंचायत के मोयन चौक स्थित हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैती दुर्गा पूजा को लेकर 251 कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। प्रतियोगिता में भरण टोल निवासी हेमंत यादव की पुत्री सलोनी कुमारी ने 31 हजार में प्रथम कलश प्राप्त किया। रंजीत यादव के पुत्री मधु कुमारी ने 23 हजार देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, एवं सुखी यादव की पुत्री किरण कुमारी 21 सौ देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यापति प्रेस क्लब के सचिव राकेश यादव ने प्रथम कलश देखकर शोभायात्रा के प्रारंभ की।
जगवन के मेला अध्यक्ष पवन मिश्र ने बताया कि जगवन में 14 सालों से चैत्री नवरात्र के अवसर पर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। रौशन यादव, नसीब यादव, सतीश कुमार, नीतीश यदुवंशी, गौतम प्रिंस, रूपेश कुमार, नसीब कुमार यादव, मुखिया बेचन सहनी, राजू कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल