मधुबनी: जिले के जयनगर में भाकपा-माले,जयनगर के द्वारा प्रखंड कमिटी सदस्य मुस्तफा तस्लीम महेश्वर पासवान रशीद अंसारी एवं नरेश ठाकुर नजाम छः सदस्यीय कमिटी के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक जयनगर विप्लव कुमार से कार्यालय में मुलाकात किए और लिखित आवेदन समर्पित किया गया और पाँच बिन्दुओं पर जांच करने को कहा गया है।
पुलिस उपाधीक्षक को दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में गरीब-दलित परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षो से बंद पड़े स्वास्थ्य उप केन्द्रों सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने, अनुमंडल अस्पताल जयनगर में रोस्टर के मुताबिक डाक्टरों एवं कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, और प्राइवेट नर्सिंग होम में लगातार खासकर महिलाएं की हो रहे मौतों को देखते हुए अवैध नर्सिग होम को बंद कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर और अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ० कुमार रौनित के मिलीभगत से व लापरवाही के खिलाफ जनांदोलन चलाया जा रहा है।
इनकी मांगे निम्नलिखित हैं :-
1). अनुमंडल अस्पताल के बराबरी में सरकार के विरुद्ध उपाधीक्षक डॉ. कुमार रौनित के संरक्षण में अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत डॉ० शलेन्द्र कुमार के द्वारा अनुमंडल अस्पताल जयनगर से करीब 200 मीटर की दुरी पर भेलवा चौक पर मो० किस्मत अमिन के मकान में 9 दिसम्बर 2024 को अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत डॉ. कुमारी अंजली, डॉ० शैलेश कुमार, डॉ० अभिषेक कुमार, डॉ० प्रियंका यादव सहित अन्य के सहयोग से आशा नर्सिंग होम का उपाधीक्षक डॉ० कुमार रौनित एवं नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान सहित अन्य लोगों के द्वारा उद्धाटन कराया गया था। इसके बाद अनुमंडल अस्पताल जयनगर में उपचार कराने आने वाले मरीजों को डॉ० शैलेन्द्र कुमार अपने सहयोगियों के द्वारा अपने आशा नर्सिंग होम में उपचार कराने हेतु मरीजों को भेजते आ रहे है।
2). जन शिकायत के आलोक में कहना है कि अनुमंडल अस्पताल जयनगर के व्यवस्था के संबंध में 20 मार्च 2025 को जिलाधिकारी मधुबनी, सिविल सर्जन मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर से व्हाट्सप्प के माध्यम से लिखित शिकायत व सुझाव मेरे द्वारा दिया गया था, जिसके कारण अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ० कुमार रौनित के उसकावे पर अनुमंडल अस्पताल जयनगर में कार्यरत व अवैध आशा नर्सिंग होम के संचालक डॉ० शैलेन्द्र कुमार के द्वारा प्रखंड सचिव भूषण सिंह के मोबाईल नम्बर-9801427247 पर 8084909410 नम्बर से 20 मार्च 2025 समय 6:05बजे अपराह्न में अपराधी के तरह गाली-गलौज व मारपीट करने की धमकी दिया गया और अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबन्धक को भी गैर संसदीय भाषा का भी प्रयोग किया गया है।
3). मोबाईल पर डॉ० शलेन्द्र कुमार के द्वारा गाली एवं धमकी देने के खिलाफ जयनगर थाना में कांड संख्या-88/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने पर अपने बचाव में डॉ० शैलेन्द्र कुमार के द्वारा एससी-एसटी अधिनियम के तहत जयनगर थाना में झूठा कांड संख्या-89/2025 दर्ज किया गया है।
4). डॉ० शैलेन्द्र कुमार आर्थिक रूप से सुखी सम्पन्न और दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति है, वह एससी-एसटी का बराबर दुरुपयोग करते आए है। वर्ष 2022 में सदर अस्पताल मधेपुरा में पदस्थापित होने के बावजूद पटना गद्दी चौक जयनगर के नजदीक डॉ. मितु बाला के साथ पार्टनरशिप में ॐ साईं क्लिनिक के नाम से नर्सिगं होम चला रहे थे। कुछ दिनों के बाद आपसी विबाद के कारण डॉ. मितु बाला, राहुल कुमार, श्रवण कुमार के ऊपर अपना दवाब बनाने हेतु एससी-एसटी अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना मधुबनी कांड संख्या-49/2023 प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
5). डॉ० शैलेन्द्र कुमार अपने गलत कार्यों पर पर्दा डालने और अपने दबंगता का प्रभाव जमाने के ख्याल से बराबर एससी-एसटी अधिनियम का दुरुपयोग करते है।