मधुबनी/खुटौना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा जारी 10वीं परीक्षा के परिणामों में खुटौना प्रखंड के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र समेत जिले का मान बढ़ाया है। विशेष रूप से फ्लस टू उच्च विद्यालय खुटौना के छात्र अनुराग कुमार ने 500 में से 479 अंक हासिल कर 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिले के टॉप-3 सूची में अपनी जगह बनाई है। अनुराग की इस उपलब्धि से उनके परिवार में हर्ष का माहौल है। उनकी माता जीवनी देवी और पिता मनोज कुमार मंडल अपने बेटे की इस सफलता से गदगद हैं। अनुराग ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया। वहीं मोहन कुमार 473 व नैतिक राज 469 अंक प्राप्त कर टॉप-10 में शामिल हुए।
खुटौना के अन्य विद्यार्थियों ने भी इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। इसके अलावा उत्क्रमित मा० उ० वि० बीरपुर में प्रभास कुमार 435, राजू कुमार 419 व खुटौना की स्नेहा सुमन, पथराही की शिवानी कुमारी तथा आवासीय आदर्श पब्लिक स्कूल हुदरा में झांझपट्टी डोमन की प्रिती कुमारी 455 अंक लाकर प्रखंड समे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने भी बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना की है। शिक्षकों और अभिभावकों ने बधाई दी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने अनुराग एवं अन्य सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए निरंतर मेहनत करने की सलाह दी। खुटौना प्रखंड के इस शानदार प्रदर्शन ने शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाया है और आने वाले वर्षों में इससे भी बेहतर परिणामों की उम्मीद जताई जा रही है।