मधुबनी: कोई भी कार्यक्रम तब तक सही रूपों में सफल नहीं हो सकता, जब तक जनता सीधे तौर पर उसे ना जुड़े। इसी कड़ी को पूरा करने के लिए आज शहर में स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, स्वच्छता शपथ आदि का कार्यक्रम किया जा रहा है। उक्त बातें जिला गंगा समिति नमामि गंगे मधुबनी द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि गंगा तभी स्वच्छ रहेगी, जब हम उसकी सहायक नदियों को भी स्वच्छ रखेंगे।
वहीं पधारोपण करते हुए प्रभारी पदाधिकारी (विकास शाखा) रूपेश कुमार ने घटते जल स्तर और बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमें बारिश के जल को संरक्षित करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प दिलाया कि हर शुभ अवसर पर हम कम से कम एक पौधा जरूर लगाए।
गौरतलब है कि नमामि गंगे द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज एनसीसी के सहयोग से शहर में स्वच्छता रैली निकाली गई जो विकास भवन से निकलकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड होते हुए गंगासागर तालाब पहुंची। रैली के दौरान छात्र स्वच्छ रहें- स्वस्थ रहें, गंदगी पर रहम – मौत पर करम, शहर में कचरा – जीवन को खतरा, पेड़ को मत काटो भैया – डूबेगी जीवन की नैया, हर हर गंगे – नमामि गंगे जैसे प्रेरक नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन, काली मंदिर परिसर और टाउन हॉल में नुक्कड़ नाटक किया गया। नाटक के माध्यम से स्वच्छता, नशापान-धूम्रपान, भ्रष्टाचार, स्वच्छ गंगा आदि बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
रैली के गंगासागर तालाब पहुंचने के पश्चात वह नगर निगम की सहायता से स्वच्छता अभियान चलाया गया, साथ ही गंगा तथा उसकी सहायक नदियों एवं अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए स्वच्छता शपथ भी दिलायी गई। वही वन विभाग के सहयोग से विकास भवन परिसर तथा गंगासागर तालाब के किनारे घेरा के साथ पौधारोपण भी किया गया। पौधरोपण के दौरान वन परिसर पदाधिकारी सोनाली कुमारी तथा उप वन परिसर पदाधिकारी रंजन कुमार दास ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें कि आज कार्यक्रम की शुरुआत विकास भवन सभागार में चित्रकला प्रतियोगिता से हुआ जिसमें राहुल कुमार रंजन, डी.बी. कॉलेज जयनगर के (प्रथम), दीपक कुमार मुखिया (द्वितीय), राजा कुमार साह, डी.बी. कॉलेज, जयनगर के तृतीय तथा काजल कुमारी एल.एन.जे. कॉलेज, झंझारपुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों और छात्रों को कप, शील्ड, मेडल तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित एनसीसी वाटसन स्कूल तथा सुड़ी स्कूल के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर शिवनंदन कुमार शर्मा तथा मोहम्मद शमशीर ने कहा कि नमामि गंगे द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से काफी जन जागरूकता आएगी।
इस अवसर पर उपस्थित नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी आनंद अंकित ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए एनसीसी, वन विभाग, नगर निगम, मधुबनी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिला गंगा समिति द्वारा ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास शाखा के बड़ा बाबू रमण प्रसाद सिंह, कुणाल कुमार, उदय कुमार, मनीष कुमार, राजीव कुमार, शशिबाला कुमारी, नितीश कुमार यादव तथा देवनारायण भंडारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।