मधुबनी/जयनगर: जिला के जयनगर के देवधा में आदर्श युवा कमिटी देवधा मध्य के सामाजिक कार्यकर्ता भोगेन्द्र कामत, सुजीत साह, विजय सहनी, किशोरी साह, इबरान शेख, दीपू दास के द्वारा दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता बृज किशोर यादव,राजद के प्रदेश महासचिव श्री नारायण महतो,जिला महासचिव गंगा चौधरी,मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी,मोहम्मद मस्तान,मोहम्मद मुबारक समेत बड़ी संख्या में रोजेदारों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोग ने दावत ए इफ्तार में शामिल होकर सदियों से कायम गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम की। इफ्तार पार्टी में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सभी ने सामूहिक रूप से रोजा खोलकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना व्यक्त की।पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने कहा कि इफ्तार पार्टी समाज की आपसी भाईचारा, एकता एवं सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि एकता एवं सौहार्द हमारे देश, राज्य व गढ़वा की खूबसूरती है। अपने यहां गंगा-जमुनी तहजीब का मिसाल देखने को मिलता है। हम सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर एक दूसरे का पर्व त्यौहार मनाते हैं।कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने सभी को रमज़ान की मुबारकबाद दी और समाज में शांति व एकता बनाए रखने की अपील की।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल