मधुबनी: जिला के जयनगर प्रखंड के बैरा में समाजसेवी नोमान रजा ने अपने आवास पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया।
मौके पर नोमान रजा ने बताया कि इसका उद्देश्य आपसी मोहब्बत,भाईचारा और सौहार्द का संदेश समाज को पहुंचाना है। सभी रोजेदारों ने मिलकर मुल्क की तरक्की और आपसी मोहब्बत, भाईचारे के लिए दुआएं मांगी और संदेश दिया आगे भी सभी लोग एक साथ रहेंगे और सुख दुख में साथ रहेंगे।
नोमान रजा द्वारा आयोजित दावत ए इफ्तार में पूर्व मंत्री एवं राजद नेता मो० अली अशरफ फातमी, खजौली विधानसभा पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व एमएलसी उम्मीदवार सह खटौना प्रखण्ड प्रमुख मेराज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, पैक्स अध्यक्ष मदन हाजरा, मुखिया जियाउद्दीन, जिला पार्षद सदस्या अंजली कुमारी, निलेश सिंह, न्यू प्रोडजी स्कूल के डायरेक्टर ई० आनंद कुमार, डॉ० प्रह्लाद यादव, राजद नेता राजेश राजा, राकेश रौशन अन्य गणमान्य और सामाजिक कार्यकर्ता ने शिरकत की।