मधुबनी: जिला के जयनगर कमला रोड वार्ड नंबर-7 में शुक्रवार को नवनिर्मित सार्वजानिक मूत्रालय का उद्घाटन मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी, उप मुख्य पार्षद माला देवी तिवारी, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुँवर,वार्ड पार्षद हनुमान मोर, राम अशीष साह,भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविन्द तिवारी, नगर अध्यक्ष सुरज गुप्ता, बबलू राउत समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
मौके पर आए हुए अतिथियों को पाग, दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि विकास कार्य को गति देना नगर पंचायत प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। विकास कार्य के इसी क्रम में आज महिला, पुरूष सार्वजनिक मूत्रालय का उद्घाटन हुआ किया गया। उन्होंने कहा कि आगे के समय में कई जरूरत वाले जगह पर भी पेशाब घर एवं शौचालय घर का निर्माण कराया जाएगा और इसको लेकर योजना बनाई जा रही है।