मधुबनी/जयनगर: जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल, जयनगर के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा चौकी बेतौन्हा चेक पोस्ट-1 पर दो संदिग्ध युवक-युवती को देखा। दोनों पर शक होने पर उनसे पूछताछ की गई, जिसमें यह पता चला कि वे प्रेम-प्रसंग के मामले में भारत से नेपाल भाग कर गए थे और अब वापस भारत शादी करने के लिए जा रहे थे।
पूछताछ के दौरान, युवक और युवती ने बताया कि वे छह महीने पहले गुड़गांव, हरियाणा से भागकर नेपाल आ गए थे और अब शादी करने के लिए वापस भारत लौट रहे थे।
जब युवक और युवती के परिवारों से संपर्क किया गया, तो यह पता चला कि युवती के पिता सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने गुड़गांव, हरियाणा के एक पुलिस थाने में अपनी बेटी के गुमशुदा होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसके बाद, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने गुड़गांव पुलिस और युवती के परिवारजन से संपर्क किया। सभी की सहमति से युवक और युवती को सुरक्षित रूप से जयनगर पुलिस थाना में सुपुर्द किया गया।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने बताया कि, “हमारी टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण दोनों युवक-युवती को सुरक्षित रूप से उनके परिवार तक पहुंचाना संभव हो सका। सीमा सुरक्षा बल का उद्देश्य हमेशा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, और हम इस प्रकार के मामलों में हमेशा तत्पर रहते हैं।”