मधुबनी: महाराष्ट्र में हुए न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में हुए 122 करोड़ के बैंक घोटाले का तार बिहार से जुड़ता जा रहा है। घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की नजर अब बिहार के कई जिलों पर पड़ी है।बैंक घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की सात सदस्य टीम ने गुरुवार को मधुबनी में डिजिटल दुनियां के शोरूम पहुंचकर छापेमारी की। लेकिन आर्थिक अपराध इकाई कि टीम के पहुंचने से पूर्व ही डिजिटल दुनिया के सारे स्टाफ और कर्मी डिजिटल दुनिया में ताला लटका कर भाग निकले। छापेमारी में आर्थिक अपराध इकाई को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने गुरुवार को बिहार के कई जिलों में डिजिटल दुनिया के शोरूम में छापेमारी करने पहुंची। इसी कड़ी में आर्थिक अपराध इकाई की टीम आज मधुबनी के वाटसन स्कूल के निकट स्थित डिजिटल दुनिया के शोरूम छापेमारी की। बताया जाता है कि डिजिटल दुनियां के मालिक महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री हैदर आजम के भाई जावेद आजम हैं। जावेद आजम का नाम बैंक घोटाले में आया है, जावेद आजम जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के गैसनगर के निवासी हैं। जावेद आजम का बिहार के कई जिलों में डिजिटल दुनिया का इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है जहां इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के सामग्री बेचे जाते हैं। बताया जा रहा है कि डिजिटल दुनिया के बिहार के कई शोरूम में आर्थिक अपराध इकाई की अलग – अलग टीम ने अलग – अलग छापेमारी की है। हालांकि इस छापेमारी में आर्थिक अपराध इकाई को कुछ भी हाथ नहीं लगा। बताया जा रहा है कि छापेमारी से पूर्व ही डिजिटल दुनिया का शोरूम खाली हो चुका था। दिन के तकरीबन आज 2 से 4 बजे के आसपास 7 सदस्यीय आर्थिक अपराध इकाई टीम पहुंची।
आर्थिक अपराध इकाई) की के साथ मधुबनी नगर थाना के पुलिस अधिकारी मुरली पासवान दलबल के साथ मौजूद थे। लेकिन पुलिस की टीम ने कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने डिजिटल दुनिया के शोरूम के मकान मालिक से भी पूछताछ कर जानकारी हासिल की। वहीं डिजिटल दुनिया के सारे स्टाफ और कर्मी डिजिटल दुनिया में ताला लटका कर भाग निकले। शोरूम में आर्थिक अपराध इकाई) की टीम को डिजिटल दुनिया का मैनेजर मिल गया। मैनेजर को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अपने गिरफ्त में ले लिया और डिजिटल दुनिया के शोरूम के ऑफिस में छापेमारी की। जहां आर्थिक अपराध इकाई को एक लैपटॉप मिला, वह लैपटॉप डिजिटल दुनिया के कार्यालय में इस्तेमाल का लैपटॉप है या किसी ग्राहक का आर्थिक अपराध इकाई इसकी छानबीन कर रही है। वहीं मैनेजर से आर्थिक अपराध इकाई ने घंटों पूछताछ की टीम। साथ ही आर्थिक अपराध इकाई कि टीम ने डिजिटल दुनिया के शोरूम के मकान मालिक से भी पूछताछ कर जानकारी हासिल की। हालांकि आर्थिक अपराध इकाईकी टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा और आर्थिक अपराध इकाई की टीम यहां से निकल गई। जबकि सूत्रों की मानें तो डिजिटल दुनियां के मालिक के ठिकानों की जानकारी के लिए उसके मैनेजर को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम के बारे में कहा जाता है कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम जिले में अभी मौजूद है जो जावेद आजम के अन्य ठिकानों की तलाश में है। आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी के बाद से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।