मधुबनी/लदनियां: बिहार माध्यमिक बोर्ड पटना ने इन्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिले के लदनियां प्रखंड के मूल निवासी मरनैया गांव वर्तमान में लदनियां बाजार निवासी संजीव कुमार यादव के पुत्री छात्रा संजना सियाची को आईएससी में 373 अंक मिले हैं। उनका नामांकन टेन पल्स टू उच्च माध्यमिक उच्च विद्यालय महथा, लदनियां में था। अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। वह डाॅक्टर बनना चाहता है। इसकी तैयारी उसने कोटा में रहकर शुरू करना चाहती है। उनके पिता आर्मी के जबान एवं वर्तमान में बिहार पुलिस जयनगर में पदस्थापित है। माता मीरा देवी सफल गॄहणी है। लोगों ने उसे बधाई दी है। शिक्षक अशोक कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि बुद्धेश्वर यादव, कुमरखत पश्चिमी पंचायत के मुखिया फूल कुमारी देवी, प्रतिनिधि अमर बहादुर कामत, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक मोहम्मद रीयाज अहमद, पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, डॉ० अनंत आर्या शिक्षिका ममता कुमारी, जिप सदस्य झमेली राम, सरपंच प्रतिनिधि सरोज कुमार यादव, हजारी कामत आदि ने उनकी सफलता पर प्रसन्नता प्रकट की है। साथ ही लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशिर्वाद दिया।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल