बाबूबरही
मधुबनी/बाबूबरही: गाली-गलौज करते-करते देसी कट्टा दिखा कर धमकाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। मामला बाबूबरही थाना क्षेत्र के मैनापट्टी गांव का है। इस सम्बंध में मैनापट्टी निवासी पूर्व उप सरपंच रूप नारायण सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराया है। आवेदन में बताया है कि पूर्व में गांव से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। ऊक्त मामले में शक के आधार पर सामाजिक स्तर पर गांव के ही गणेश कुमार दास एवं अन्य दो व्यक्ति के विरुद्ध पंचायत बुलाई गई थी। इससे नाराज होकर गणेश कुमार अपने सहयोगी के साथ बुधवार शाम में पूर्व सरपंच के घर पहुंच कर गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज के दौरान गणेश कुमार जेब से कट्टा निकालकर लहराने लगा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचते ही गणेश कुमार एवं अन्य सभी आरोपी कट्टा फेंक कर फरार हो गए। उक्त मामले में बाबूबरही थाना में मैनापट्टी गांव के गणेश कुमार दास, अरुण कुमार दास, देवनारायण दास सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि पुलिस पहुंचते ही सभी आरोपी देसी कट्टा फेंक कर घटना स्थल से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने कट्टा बरामद कर ली है। मामले को लेकर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।