मधुबनी/जयनगर: जिला के जयनगर प्रखण्ड में गुरुवार को मधुबनी के युवा जदयू जिलाध्यक्ष सन्तोष साह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान कई युवाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जदयू के युवा जिला अध्यक्ष सन्तोष साह, जदयू के वरिष्ठ नेता सह नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता राम विनोद सिंह, शिक्षक कैलाश पासवान ने सभी युवाओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनसे पार्टी के नीति और सिद्धांतों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। इस मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष सन्तोष साह ने कहा मधुबनी जिला के सभी प्रखण्ड एवं सभी पंचायतों में युवा जदयू के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
इस कड़ी में आज जयनगर में सदस्यता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जदयू समाज के हर तबके के लोगों के लिए काम करती है। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति एवं पार्टी के सिद्धांतों पर आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की, जिसमें राजू पासवान और नागेश कुमार गुप्ता के साथ कई युवाओं ने आज जदयू का सदस्यता ग्रहण किया।
जदयू के सदस्यता ग्रहण करने वाले युवा राजु पासवान, नागेश कुमार गुप्ता, कार्तिक कुमार, राजेश कुमार, संदीप कुमार, रंजन कुमार, शाहिल पासवान, संदीप यादव, मनोज कुमार सिंह, कृष्णा कुमार राय, अभिषेक पंजियार, धमेंद्र यादव, मनीष कुमार यादव, अशोक कुमार, प्रेम पासवान सहित अन्य लोग हैं।