मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड में एसएसबी समवाय अर्राहा के सहायक समादेष्टा गुरदीप सिंह द्वारा अपने अन्य जवानों के साथ मंगलवार की रात योगिया गांव के भारत-नेपाल सीमा से सटे भारतीय सीमा में 1800 बोतल नेपाली शराब लदे एक चार चकिया वाहन जब्त करने की बात कही है।इस सिलसिले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के गोदाम टोला महुआ के मो. आलम के 26 वर्षीय पुत्र जावेद के रूप में की गई है। लदनियां थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने एसएसबी समवाय के सहायक समादेष्टा गुरदीप सिंह के आवेदन पर 26 मार्च 2025 को कांड संख्या-103/25 दर्ज कर अभियुक्त वाहन चालक 26वर्षीय मो. जावेद को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया है।उन्होंने कहा कि घटना की रात आवेदक सहायक समादेष्टा गुरदीप सिंह अपने अन्य जवानों के साथ भारत-नेपाल सीमा पीलर संख्या-264/21 के समीप योगिया गांव के निकट नाका लगाकर गस्ती में था। नेपाल की ओर से चार चकिया वाहन आते देख रोका। जवानों को देखकर चालक वाहन रोककर भागने लगा। जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। वाहन चेकिंग के क्रम में बारह बोरिया में तीन तीन कार्टन में 1800 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल