मधुबनी जिले के जयनगर में मानव बल की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन कुमार के द्वारा किया गया। बैठक मानव बल की हक और मांग एवं उनके समस्याओं के निदान को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कई निर्णय लिए गये और हक मांग व समस्याओं के निदान को लेकर आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया। मानव बल की मांगो को लेकर 27 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भागीदारी को लेकर चर्चा की गई और धरना प्रदर्शन में एक जुट होकर शांति पूर्वक शामिल होने की अपील की गई। सभी मानव बल को कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ज्यादा से ज़्यादा भागीदारी पर सहमति बनी।
विचार-विमर्श कर दिशा निर्देश के तहत कार्य करेंगे।बैठक में जिला अध्यक्ष पवन कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला सचिव दिलीप कुमार, वीरेंद्र महरा, संतोष कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार यादव, राम एकवाल यादव, प्रदीप साफी, गणेश कुमार सिंह, रणजीत कुमार साफी, धनिक लाल सिंह, प्रदीप कुमार साह, शैलेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अब्दुल्ल, अरुण कुमार महतो, जीवछ साह, मुकेश चौधरी, सुनील कुमार, हरि ठाकुर, कमलेश कुमार सिंह समेत ने बैठक में भाग लिया।