मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के परिहारपुर गांव में एक बीपीएससी शिक्षक पर गुरु-शिष्य परंपरा को तार-तार करने का आरोप लगा है ।
बताया जाता है कि परिहरपुर गांव के सोहन साफी के 26वर्षीय पुत्र प्रभु साफी गांव के विजय यादव के बच्चों को पढ़ाया करता था। विजय यादव की बड़ी पुत्री 23वर्षीय चांदनी कुमारी का बहला-फुसलाकर उसने अपहरण कर लिया। घटना बीते 17 फरवरी की बताई जाती है।
इसके बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद जानकारी हुई, तो परिजन प्रभु साथी के घर लड़की की तलाश में पहुंचे परिजनों को एससी/एसटी मामले दर्ज कर दिए गए। इसके बाद परिजनों के द्वारा राजनगर थाने को इसकी जानकारी देते हुए परिजनो ने थाना में प्राथमिकी संख्या-73/25 दर्ज कर दिया और लड़की को बरामद करने की गुहार लगाई। लेकिन राजनगर थाने की लापरवाही को लेकर और लड़की के परिजनों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत कांड संख्या-68/25 झूठे मामले दर्ज करा दिया है, जिससे आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और आज राजनगर-मधुबनी-दरभंगा-लौकहा मुख्य पथ सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर राजनगर के थाना अध्यक्ष सचिन कुमार परिहरपुर पहुंचे और मधुबनी-दरभंगा सड़क को जाम मुक्त करने के लिए परिजनों और ग्रामीणों को दो दिनों के भीतर लड़की बरामद कर लेने का आश्वासन दिया, जिसके बाद याता यात चालू हुआ।
बताते चले कि प्रभु साफी पूर्व से ही शादीशुदा है और उसकी शादी हो चुकी है एक बच्ची भी है। लड़की के परिजन ने पप्पू साफी,बीपीएससी शिक्षक प्रभु साफी और सोहन साफी ने गलत नीयत से चांदनी कुमारी का अपहरण कर लिया है। इस घटना से परिहरपुर के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द-से-जल्द लड़की को बरामद करने का गुहार लगाई है।