सभी चिन्हित पंचायत में शिविर का आयोजन कर लोगों से प्राप्त शिकायतों का किया गया निष्पादन
मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिले के 21 प्रखंड में दो-दो चिन्हित पंचायत में सरकार की चल रही योजनाओं, विकास कार्यों आदि का जिले के वरीय अधिकारियों ने सघन जांच किया। वहीं सभी चिन्हित 21 पंचायतों में शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए। प्राप्त आवेदन के आलोक में संबंधित अधिकारियों द्वारा कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। लोगों को सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों से पंचायत में चल रही विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया गया। चिन्हित पंचायतों में शिविर आयोजित किये जाने/प्रधानमंत्री आवास आज निम्न पंचायतों में योजना के सर्वेक्षण कार्य की जांच एवं नल-जल योजना की जांच किया गया। प्रखण्ड अंधराठाढ़ी के रखबारी एवं मैलाम, प्रखण्ड बाबूबरही के धमडुआ एवं तिरहुताए प्रखण्ड बासोपट्टी के फेंट एवं घोरबंकी, प्रखण्ड बेनीपट्टी के बैतौना एवं कपसिया, प्रखण्ड बिस्फी के भैरवा एवं सिमरी, प्रखण्ड घोघरडिहा के बसुआरी एवं बरहमपुर, प्रखण्ड हरलाखी के खिरहर एवं झिटकी, प्रखण्ड जयनगर के जयनगर बस्तर एवं बेरा, प्रखण्ड झंझारपुर के नरूआर एवं महिनाथपुर, प्रखण्ड कलुआही के हरिपुर नार्थ एवं कालिकापुर, प्रखण्ड खजौली के दत्तुआर एवं चतरा गोथ नार्थ, प्रखण्ड खुटौना के माधोपुर एवं कारमेध नार्थ, प्रखण्ड लदनियाँ के कुमरखत पूर्वी एवं कुमरखत पश्चिमी, प्रखण्ड लखनौर के लखनौर पूर्वी एवं लखनौर पश्चिमी, प्रखण्ड लौकही के बनागामा उत्तरी एवं बनागामा दक्षिणी, प्रखण्ड मधेपुर के धारा एवं महपतिया, प्रखण्ड रहिका के सोनौर एवं मकसूदा, प्रखण्ड मधवापुर के मधवापुर एवं विसनपुर, प्रखण्ड पंडौल के दहिवत माधोपरु पूर्वी एवं सिरपुर हाटी साउथ, प्रखण्ड फुलपरास के कालापट्टी एवं धनौजा एवं प्रखण्ड राजनगर के कोईलख एवं कैताही पंचायत में जांच किया गया।