- जयनगर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का भी किया निरीक्षण
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर जिलास्तर पर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में आज मंगलवार को मधुबनी के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा और पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से जयनगर स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया है।
बताते चलें कि निरीक्षण के दौरान उनके साथ जयनगर के एसडीओ, डीसीएलआर, डीपीआरओ सहित अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर पर की गई विभिन्न तैयारियों, व्यवस्थाओं और उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया है। उन्होंने मतदान कर्मियों की आवाजाही, मतदान दलों के डिस्पैच और रिसीविंग प्रक्रिया की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की, साथ ही डीएम ने निर्देश दिया कि पूरे जिले में निर्वाचन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं तय समय सीमा के अंदर पूरी कर ली जाएं। डीएम आनंद शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि हर कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, सजगता और पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो। किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने डिस्पैच सेंटर पर उपलब्ध संसाधनों का भी विस्तृत निरीक्षण किया है। जिसमें बिजली, पेयजल, संचार सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान दिवस से पूर्व सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाए, ताकि किसी भी स्थिति में मतदान दलों या कर्मियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को यह भी कहा कि मतदान से जुड़ी सामग्री के रखरखाव, परिवहन व्यवस्था और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी कर्मियों को कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और इसे पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएम के इस निरीक्षण के बाद यह स्पष्ट संकेत मिला कि जिला प्रशासन बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। अधिकारियों ने भी इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि सभी तैयारियां तय समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएंगी और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।